← GO BACK
अमृतपाल के साथी बसंत सिंह को मिली पैरोल चंडीगढ़, 10 दिसंबर, 2024ः डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल के साथी बसंत सिंह को पैरोल मिल गई है। बता दें कि बसंत सिंह की मां का तीन दिन पहले निधन हो गया था। वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा है। उसे असम से सुरक्षा के बीच मोगा लाया गया है।
← Go Back
←Go Back