Big Breaking: रणजीत सिंह ढडरियांवाला खिलाफ रेप और मर्डर का मामला दर्ज
रणजीत सिंह ढडरियांवाला खिलाफ रेप और मर्डर का मामला दर्ज कर लिया गया है। 12 साल पुराने केस में धारा 302 376 और 506 के तहत ये मामला दर्ज हुआ है। बता दें की 22 अप्रैल 2012 को परमेशर द्वार में एक लड़की की संधिगत हालत में मौत हो गई थी। यह लड़की अपने परिवार के साथ कैथल से यहाँ परमेशर द्वार आई थी। लड़की की उम्र करीब 28 साल थी। लड़की की मौत के बाद परिवार ने ज़हर देकर उसे मरने का इलज़ाम लगाया था। जिसके बाद परिवार की शिकायत पर 2012 में एक पर्चा दर्ज हुआ था।
इसी में आगे की तफ्तीश दौरान पोस्टमार्टम में ज़हर की बात भी सामने आई थी। उसी मामले में अब हाई कोर्ट के दखल के बाद FIR दर्ज कर ली गई हाई । बता दें की कोर्ट में मृतक लड़की के भाई द्वारा पटीशन डाली गई थी जिसमें उन्होंने रेप और कत्ल के आरोप लगाए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →