2 साल पूर्व कालका श्मशान घाट में लगाया गैस फायर चैंबर नहीं किया नगर परिषद के हवाले
सरकार और प्रशासन के अनदेखी के कारण लाखों रुपए का उपकरण हो रहा बेकार- विजय बंसल
विजय बंसल ने मुख्यमंत्री और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री को भेजा ज्ञापन, गैस फायर चैंबर नगर परिषद कालका को हैंडओवर करने और इसके ऑपरेटर की नियुक्ति करने की मांग की
रमेश गोयत
पंचकूला/कालका 9 दिसंबर 2024।
वर्ष 2022 में सरकार ने कालका रामबाग में शवदाह के लिए लगभग 70 लाख रुपए खर्च कर फायर गैस चैंबर लगाया था लेकिन उसे नगर परिषद कालका को हैंडओवर नहीं किया ना ही इसके लिए ऑपरेटर और स्टाफ की नियुक्ति की गई है। इसी विषय पर शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव विजय बंसल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री को ज्ञापन भेज कर गैस फायर चैंबर को नगर परिषद के हैंडओवर करने और इसके ऑपरेटर की नियुक्ति करने की भी मांग की है।
विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके शवदाह के लिए हरियाणा प्रदेश के लगभग दर्जन भर शहरों में पर्यावरण संरक्षण के लिए और लकड़ी और साथ ही समय की बचत के उद्देश्य से गैस फायर चैंबर लगाने की योजना बनाई गई थी जिसके तहत कालका में गैस फायर चैंबर लगाया गया था लेकिन उस योजना को अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया गया है पंचकूला शहर में भी फायर चैंबर इसी प्रकार बंद पड़ा है।
विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और सरकार की अनदेखी के कारण जनता के करोड़ों रुपए इसी प्रकार बर्बाद हो रहे हैं। विजय बंसल एडवोकेट ने वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और नगर निगम नगर परिषद हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जनहित में चलाई गई इस योजना को वास्तव में अमली जामा पहनकर तुरंत बंद पड़े गैस फायर चैंबरों को चालू किया जाए ताकि पेड़ और पर्यावरण दोनों का संरक्षण हो और शवदाह के लिए लगने वाले समय की भी बचत हो।
विजय बंसल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार गंभीरता से काम नहीं कर रही है शवों के अंतिम संस्कार के लिए लगाए गए फायर चैंबर तक भी चालू नहीं किया जा रहे। उन्होंने जल्द से जल्द गैस फायर चैंबर को नगर परिषद कालका के हैंडओवर करने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →