DEFENDERS OF HUMAN RIGHTS : बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के विरुद्ध शिमला में रोष रैली 12 को
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 दिसंबर। बांग्लादेश में जिहादियों द्वारा हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के नरसंहार, अमानवीय अत्याचारों और मंदिरों को ध्वस्त किए जाने के खिलाफ शिमला के सीटीओ चौक पर 12 दिसंबर को दोपहर बाद 3:30 बजे विशाल जनसभा का आयोजन होगा। शिमला की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं इसमें हिस्सा ले रही हैं।
यह जानकारी डिफेंडर्स ऑफ़ ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सुरिंदर ठाकुर ने दी। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में डिफेंडर्स ऑफ़ ह्यूमन राइट्स संस्था द्वारा आयोजित इस जनसभा का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाना और इस्लामी देशों तथा भारत में हिंदू समाज को भावी खतरों के प्रति सावधान करना है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में परिस्थितियां बहुत गंभीर हैं और संपूर्ण हिंदू समाज इससे चिंतित है।
न्यायमूर्ति सुरिंदर ठाकुर के अनुसार देश विभाजन के बाद पूर्वी पाकिस्तान और 1971 में बने बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हिंसा, हत्या और बलात्कार जैसे घृणित कृत्य होते रहे हैं। अब 21वीं शताब्दी में एक बार फिर वही इतिहास दोहराया जा रहा है। ऐसे में हिंदू समाज को जोरदार ढंग से अपनी आवाज उठाने और विश्व समुदाय के सामने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं का पक्ष रखने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से इस विशाल जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →