NUJI National Convention नेशनल युनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आरंभ
हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के पांच पत्रकार बैठक में रहे उपस्थित
विजयवाड़ा/शिमला। नेशनल युनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आरंभ हो गई। इस बैठक देश भर से वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश पांच पत्रकारों ने सम्मेलन में शिरकत की।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी व आंध्रप्रदेश ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस बैठक में सबसे पहले भोपाल में हुई कार्यकारिणी की बैठक की समीक्षा की समीक्षा की गई इस राष्ट्रीय बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि एन.यू.जे.आई. (इंडिया) का पहला उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता एवं पत्रकारों की सुरक्षा है, जिसके लिए पिछले काफी समय से एन.यू .जे.आई. लगातार संघर्ष कर रही है।
इसके लिए राष्ट्र स्तर पर एन.यू .जे आई (इंडिया) व राज्य स्तर पर एन. यू .जे आई इंडिया से संबंद्व संगठन कार्य कर रहे है। इसके साथ साथ फेक न्यूज व फेक पत्रकार मामले पर भी इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें नेशनल पत्रकार रजिस्टर बनाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मांग उठाने पर सभी वक्ताओं ने जोर दिया। सभी वक्ताओं का कहना था कि फेक न्यूज पर भी रोक लगाने के लिए कोई नीति होनी चाहिए, ताकि समाज तक सही व पुष्ट खबर पंहुच सके। क्योंकि फेक न्यूज समाज के लिए ही हानिकारक साबित हो रही है। इसके साथ साथ पत्रकारों को रेलवे में मिलने वाली छूट जो पिछले काफी समय से बंद है को भी जल्द से जल्द बाहल करने की मांग भी की गई और इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में प्रस्ताव पारित किये गए।
अनेक पत्रकारों के इस दल में आर्थिक राजधानी बद्दी से डा.रणेश राणा, सोलन से सुमित शर्मा, शिमला से तिरछी नजर मीडिया ग्रुप चंडीगढ़ के स्टेट ब्यूरो चीफ शशिभूषण पुरोहित, बिलासपुर से ठाकुर विचित्र सिंह, सिरमौर से गोपाल शर्मा शामिल हैं। इस बैठक में देश में पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति व पत्रकारों की समस्याओं व मांगों पर विस्तार से मंथन हुआ और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श होगा।
हिमाचल के पत्रकारों का दल हिमाचल में पत्रकारिता की स्थिति विषय पर राष्ट्रीय संगठन के समक्ष अपना पक्ष रखा। हिमाचल के पत्रकारों ने प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की प्रतीक हिमाचली टोपी में शिरकत की और आंध्र प्रदेश की टीम को कुल्लू टोपी से सम्मानित किया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →