Himachal News : मौसम अनुकूल रहने पर दीपकताल तक जा सकेंगे सैलानी, विधायक की अनुशंसा पर मिली अनुमति
बाबूशाही ब्यूरो, 08 दिसंबर 2024
मनाली। सामरिक महत्व की मनाली-सरचू-लेह सड़क को दारचा से आगे भले ही वाहनों की आवाजाही के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी मौसम अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा की अनुशंसा पर अब पर्यटकों को दीपकताल तक जाने दिया जाएगा। हालांकि, पर्यटक दारचा से करीब 14 किलोमीटर दूर दीपकताल तभी जा सकेंगे, जब तक मौसम साफ बना हुआ है।
मौसम खराब होने की स्थिति में आवाजाही रोक दी जाएगी। प्रशासन की ओर से सड़क का निरीक्षण भी प्रतिदिन किया जाएगा। हर दिन सड़क को लेकर अपडेट भी दिया जाएगा। शनिवार को लाहौल की वादियों में आए पर्यटक दीपकताल तक पहुंचे। जिंगजिंगबार से बारालाचा के बीच सड़क पर बर्फ जमी है। ऐसे में पर्यटकों को छोड़ना जोखिम भरा साबित हो सकता है।
उधर, उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि रुटीन में सड़क का निरीक्षण होगा, लिहाजा पर्यटकों को दीपकताल तक जाने दिया जाएगा। दारचा-शिकुंला-जांस्कर सड़क में मौसम अनुकूल रहने तक आवाजाही जारी रखी है। शिंकुला और दीपकताल की तरफ जाने वाले वाहनों से आग्रह किया गया है कि वह दारचा पुलिस चौकी में पंजीकरण करवाएं।
लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि लाहौल-स्पीति प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मौसम अनुकूल रहने तक जिस्पा से आगे जाने वाले पर्यटक वाहनों पर किसी तरह की पाबंदी न हो। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →