किसान नेता डल्लेवाल की किडनी फेल होने का खतराः आज जारी करेंगे संदेश
पटियालाः खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मरणव्रत पर बैठे हुए हैं। उनके मरणव्रत का 17वां दिन है। आज वह संदेश जारी करेंगे। डल्लेवाल की सेहत पर नजर रखने वाले निजी डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है। उनकी कि़डनी कभी भी फेल हो सकती है और दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इतना ही नहीं डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा दिनों तक भूखा रहने के कारण उनके लीवर में भी दिक्कतें हो सकती हैं।
जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत के समर्थन में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में शाम का खाना न बनाएं और अपने परिवार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर #WeSupportJagjeetSinghDallewal के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को लोग अपने गांवों में केंद्र और राज्य सरकारों के पुतले जरूर जलाएं, क्योंकि किसानों के मुद्दों पर कोई भी राजनीतिक पार्टी गंभीर नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →