एलन मस्क ने इतिहास रचा, 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने
400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बने
न्यूयॉर्क: स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है. मस्क 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं. इससे पहले आजतक कोई इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए इनसाइडर शेयर बिक्री और हाल के अमेरिकी चुनाव परिणामों के बाद मस्क को यह उपलब्धि हासिल हुई है. स्पेसएक्स की इनसाइडर ट्रेडिंग सेल्स की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 50 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 439.2 अरब डॉलर हो गई है
बता दें कि बीते 5 नवंबर को एलन मस्क की संपत्ति 264 अरब डॉलर थी. एक महीने से कुछ ज्यादा समय में ही मस्क की संपत्ति 175 अरब डॉलर बढ़ गई। 1 जुलाई 2023 को एलन मस्क की कुल संपत्ति 126 अरब डॉलर थी. पिछले डेढ़ साल में मस्क की संपत्ति में 248 फीसदी का इजाफा हुआ है.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →