Himachal Statehood Day : 4 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा कर सकते हैं सीएम, बैजनाथ में शनिवार सुबह 11 बजे होगा ध्वजारोहण
बाबूशाही ब्यूरो, 25 जनवरी 2025
धर्मशाला। पूर्ण राज्यत्व दिवस शुक्रवार को बैजनाथ में मनाया जाएगा सीएम सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद जनता को संबोधित करेंगे।
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा कर सकते हैं। राज्य में सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 11 फीसदी महंगाई भत्ता देय है।
एक जुलाई 2023 से चार प्रतिशत, एक जनवरी 2024 से चार फीसदी और एक जुलाई 2024 से फिर तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना है। इसके अलावा कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। पूर्ण राज्यत्व दिवस शुक्रवार को बैजनाथ में मनाया जाएगा सीएम सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद जनता को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री 10 बजे धर्मशाला से हेलिकॉप्टर कृषि विवि पालमपुर के मैदान में उतरेंगे। फिर सड़क से बैजनाथ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बैजनाथ में 70.26 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें बीड़ में 9 करोड़ से बने एशिया के पहले पैराग्लाइडिंग स्कूल, पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग साइट के समीप पांच करोड़ की दो पार्किंग, 9.23 करोड़ के बीड़ विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
वहीं, पपरोला नगर पंचायत के लिए 44 करोड़ की अमृत योजना और 2.91 करोड़ से बनने वाली उतराला-कुमारहडा सड़क का शिलान्यास करेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →