Himachal Crime News: मनाली के निजी होटल में हरियाणा के पर्यटक की मौत, जानें पूरा मामला
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू। 25 जनवरी 2025।
कुल्लू जिले के थाना मनाली के अंतर्गत लॉगहट्स इलाके में एक निजी होटल में हरियाणा के पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिला।
जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार त्रिवेंद्र कुमार पुत्र संजय कुमार प्लाट नंबर-45 गांव सारंगपुर धुरकरा अंबाला हरियाणा लॉगहट्स मार्ग पर एक होटल में ठहरा हुआ था। 25 जनवरी को सुबह करीब 10:00 बजे होटल कर्मचारी ने उसे अपने कमरे में अचेत अवस्था में देखा। उसे सिविल अस्पताल मनाली ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रथम दृष्टया पर्यटक की मृत्यु हार्ट अटैक होने के कारण प्रतीत हो रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →