Himachal News: चम्बा के सुकड़ाईबाईं के पास ढाई किलो चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
27 जनवरी 2025
बनीखेत (चंबा)। पुलिस थाना डलहौजी की टीम ने भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सुकड़ाईबाईं के पास एक व्यक्ति को 2 किलो 570 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार, निवासी गांव और डाकघर कल्हेल, तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि शुक्रवार मध्य रात्रि पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इस दौरान सुकड़ाईबाईं के पास एक व्यक्ति की गतिविधियों पर पुलिस टीम को शक हुआ। जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 2.570 किलो चरस बरामद हुई। इसपर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →