ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 4.5 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 26 जनवरी: सेक्टर 26 के निवासी आशीष ने चंडीमंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर सतपाल निवासी अंबाला ने 4.5 लाख रुपये की ठगी की। सतपाल ने आशीष से यह रकम अपने साथी विनय और अन्य व्यक्तियों के खातों में डलवाई।
शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और इसे एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट को सौंपा। यूनिट ने 25 जनवरी 2025 को मुख्य आरोपी विनय को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया। अदालत से विनय का 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी विनय से पूछताछ के दौरान अन्य साथी सतपाल की तलाश जारी है। जांच के बाद ठगी की गई रकम बरामद कर शिकायतकर्ता को लौटाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →