हरकोफैड चेयरमैन ने गणतंत्र दिवस पर कालका उपमंडल में बतौर मुख्यातिथि फहराया झंडा
15 टुकड़ियों ने निकाला मार्च पास्ट, 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण होगा लागू - चेयरमैन
*हमारे मुख्यमंत्री ने खुद शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग पत्र दिए थे - वेद प्रकाश फुला*
रमेश गोयत
कालका/पंचकूला, 26 जनवरी - हरकोफैड चेयरमैन वेदप्रकाश फुला ने कहा कि पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।
हरकोफैड चेयरमैन वेदप्रकाश फुला आज कालका के अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका के खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
चेयरमैन ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आज, मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि सभा के तमाम सदस्यों की बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
वेद प्रकाश फुला ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।
उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है।
उन्होंने युवा साथियों को खुशी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तो मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वायदा पूरा किया।
इस मौके पर एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, नगर परिषद ईओ जरनैल सिंह, तहसीलदार विवेक कुमार, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी विनय प्रताप, श्री काली माता मंदिर कालका सचिव पृथ्वी राज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
*गणतंत्र दिवस पर इनको किया सम्मानित*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वार विडो और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट की। विभिन्न प्रस्तुतियों में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों की टीमों को सम्मानित किया गया।
अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डा. रिशू मित्तल, छात्र निशांत, जसकरण, सवलीन कौर, सूर्या सेठ, सुजैन जैकी, खुशी और हितेश, अध्यापक आशा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता में भूषण दीक्षित, चरणप्रीत सिंह, हितेश पाहवा, शेरचंद चावला, कर्ण जोशी, कर्मचारियों में दिग्विजय सिंह, मदन सिंह, कविता, अरविन्द्र कौर, एसआई नरेन्द्र कुमार, एएसआई कविता, एएसआई कप्तान सिंह, एचसी गुरगेज सिंह, धर्म सिंह, कुलविन्द्र सिंह, विक्रम, संजय कुमार, रोहताश, रत्तन लाल, नीतिश कुमार, कश्मीरा सिंह, लेखराज, नसीब सिंह, अनुराधा, अंकित कुमार, ओमबीर, नरेन्द्र कुमार, सपना, सिमरन, राजेश कुमार, विजय, रवि कुमार, गुरूदयाल, विजय कुमार को सम्मानित किया गया।
*मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां रही शामिल*
गणतंत्र दिवस के मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां शामिल रही। इनमें परेड सीडीवी, हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृहरक्षी, राजकीय कॉलेज एनसीसी, राजकीय कॉलेज एनसीसी लड़कियां, राजकीय स्कूल कालका एनसीसी, राजकीय स्कूल पिंजोर, सोफिया कॉनवेंट स्कूल, आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सिख गर्ल्स हाई स्कूल, संत विवेकानन्द मीलिनियम एनएसएस, डीएवी सुरजपुर, अकाल जोत, यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजोर की टुकड़ियां शामिल रही।
कार्यक्रम में आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सोफिया स्कूल, सिख स्कूल, राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी शो प्रस्तुत किया। दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने ड्रिल डम्बल की प्रस्तति दी। राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार योग का प्रदर्शन किया। डीएसएम गत्खा खेल नर्सरी पिंजौर के सदस्यों ने गत्खा का प्रदर्शन किर्या
*11 स्कूलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजौर के बच्चों ने दसों दिशाओं में लहरा रहा है अपना तिरंगा प्यारा समूह गीत गाया। अलपिन स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा नाच की प्रस्तुति दी। डीएवी सुरजपुर के विद्यार्थियों ने मंगल मिशन की रोचक झलक पेश की। अकाल जोत स्कूल के विद्यार्थियों पहाड़ी प्रस्तुति दी। सोफिया कॉवेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने जय जय जय भारत माता अविरल तेरी गौरव गाथा समूह गीत गाया।
संत विवेकानंद स्कूल पिंजोर के बच्चों ने बेटियों को बचाने की मारमिक प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहना मिली। सिख स्कूल के बच्चों ने हरियाणा नाच, आर्य स्कूल के बच्चों ने क्लासिक नाच पेश किया। आइसर स्कूल परवाणू के बच्चों ने नाच और नोबल स्कूल के हरियाणवी नाच की प्रस्तुति दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →