एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण कैंप में डॉ. अनिल पाण्डेय सम्मानित
कैंप में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों के दल का किया नेतृत्व
रमेश गोयत
पंचकूला। सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय को उच्चत्तर शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में आयोजित एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के दल नायक के रूप में सक्रिय भागीदारी के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह और विद्या भारती, उत्तर भारत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा द्वारा राज्य एनसएस अधिकारी दिनेश कुमार और विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. जितेन्दर कुमार की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
उच्चत्तर शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा इस सात दिवसीय एकीकरण कैंप का आयोजन चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा 12 से 18 नबंवर तक किया गया। कैंप में हरियाणा समेत राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी और चंडीगढ़ के 34 विश्वविद्यालयों के 200 एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कैंप में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से 14 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस कैंप में सेक्टर-1 कॉलेज से तीन होनहार एनएसएस स्वयंसेवकों विशांत बख्शी, अनमोल शर्मा और अफ़साना ने भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर के इस कैंप में तीनों स्वयंसेवकों की सहभागिता उनकी मेहनत और समाज सेवा के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करती है। इस कैंप में स्वयंसेवक विशांत बख्शी को उल्लेखनीय सहभागिता करने पर ग्रुपv लीडर का दायित्व भी सौंपा गया था। डॉ पाण्डेय की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राध्यापकों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। कैंप से लौटने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेन्दर सिवाच ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी समेत तीनों स्वयंसेवकों से मुलाकात कर उनकी पीठ थपथपाई और भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →