← GO BACK
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को मंजूरी दी नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया कि इस विधेयक को संसद के इसी शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा। सितंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा था, "मंत्रिमंडल ने एक साथ चुनाव कराने संबंधी उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।" ,
← ਪਿਛੇ ਪਰਤੋ
← Go Back