ट्रैफिक चालान का भुगतान ना करने वाले वाहन चालक हो जाएं सावधान, वाहन नवीनीकरण बीमा, प्रदुषण इत्यादि सेवाएं होगी बंद: एसीपी ट्रैफिक
--ऑनलाइन ट्रैफिक चालान का कैसे करें भुगतान, जानें
- ऑनलाइन चालान कटा है या नही, कैसे जाने
रमेश गोयत
पंचकूला,21 नवंबर। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालें वाहन चालकों के खिलाफ कैमरो के माध्यम से मोबाइल फोटो क्लिक ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के चालान काटे जा रहे है ।
इसी सबंध में एसीपी ट्रैफिक पंचकूला सुखरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले चालको व वाहन मालिकाना के मोबाइल नबंऱ पर चालान की राशि भुगतान करनें हेतु मोबाइल के माध्यम से मैसेज द्वारा तथा पोस्टल चालान घर पर भेजा रहा है। जो व्यक्ति ट्रैफिक चालान का भुगतान नही कर रहे है उन व्यक्ति की वाहन नवीनीकरण से सबंधित सेवाँए बंद की जा रही है जैसे कि व्यक्ति जब तक ट्रैफिक चालान का भुगतान नही करता तब तक वह अपनें वाहन रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण, बीमा, प्रदुषण पत्र, दुसरे व्यक्ति के नाम पर दोबारा रजिस्ट्रेशन इत्यादि सेवाएं बंद की गई है ।
बॉक्स
वाहन का ऑनलाइन चालान कटा है या नही कैसे जानें
इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पहले अपनें वाहन का ऑनलाइन चालान चेक कर लें कभी ऑनलाइन चालान तो नही कटा ।
इस वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan चालान नंबर, व्हीकल नंबर, डीएल नंबर इन्द्राज करके चालान चेक कर सकते है।
बॉक्स
घर बैठे ऑनलाइन चालान का करे भुगतान
इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक पंचकूला नें बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसका ट्रैफिक चालान कटा हुआ है तो वह पेटीएम बेवसाइट या यूपीआई एप पर जाकर, पे ट्रैफिक चालान आपशन -- Haryana Traffic Police सेलेक्ट करके, अपनें वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर दर्शाए गए चालान की राशि ऑनलाइन के माध्य से भुगतान करें ।
एसीपी ट्रैफिक पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को चालान के साथ साथ अनहोनी घटना से भी बचाएं और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ अगर ट्रैफिक सबंधी आपके पास किसी प्रकार का कोई सुझाव है तो ट्रैफिक पुलिस पंचकूला को 708-708-4433 पर जानकारी दें ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →