एच वी पी एन एल द्वारा बीस करोड़ की लागत से निर्मित 132 KV/66 KV सब स्टेशन का नानकपुर में उद्घाटन
विकसित हरियाणा से विकसित भारत की अवधारणा साकार कर रही हैं हरियाणा की बिजली कम्पनियां- नायब सिंह सैनी
नानकपुर सब स्टेशन से पैंतालीस हजार लोगों को मिलेगी बिजली-नायब सिंह सैनी
ट्रांसमिशन लाइनों की गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रवाह से औद्योगिक ग्रोथ में उछाल
रमेश गोयत
पंचकूला, 18 दिसम्बर,।
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड पंचकूला जिले के कालका हल्के में नानकपुरा में 132 KV/66 KV सब स्टेशन का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कर कमलों से किया गया।
इस केन्द्र द्वारा 11 KV ऑउटगोइंग फीडरों की कुल संख्या 16 है। इस केन्द्र के विद्युत प्रवाह से कुल 28 गांव लाभान्वित होंगे। नानकपुर, चरनिया, मोले वाली, करणपुर, करणपुर टपरिया, राम नगर खोली, खोल मोल वाला, नानकपुर टिब्बी, सोतवाला नानकपुर, खुवाला, खोल फतेह सिंह, रामपुर जंगी, कोना, खोल मोला (ठांडा), मढावाला, लेहरौंडी, गोरखनाथ, सितो माजरा, झींडा, शाहपुर, नवां नगर, प्रीतम कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी, खोखरा, नानकपुर खेड़ा, किरतपुर, नवानगर टपरिया, थप्पल इन सभी गांवों में लाभान्वित उपभोक्ताओं की कुल संख्या पैंत्तालीस हजार है। यह उप केन्द्र बीस करोड़ की धनराशि की लागत से निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा ने कहा कि बहुत ही सस्ती दरों पर हरियाणा राज्य के आम जन मानस को बिजली उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि जबसे हमारी सरकार वर्ष 2014 से बनी है तब से हमने हरियाणा राज्य के नागरिकों के लिए 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विविध उपाय किये। हमने बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ाई है, लाईन लॉसेस को कम किया है और बिजली उत्पादन, बिजली वितरण को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसमिशन लाइनों की गुणवत्ता को बेहतर बनाया है जिससे हरियाणा के जनमानस के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने में हरियाणा ऐतिहासिक भूमिका निभा रहा है जिसमें हमारी बिजली कम्पनियों का महत्तवपूर्ण योगदान है। बिजली उत्पादन, बिजली वितरण और आपूर्ति के बेहतर समन्वय और संचालन से खेतों में फसल उत्पादन के लिए पानी मिला है। बेहतर ईलाज के लिए अस्पतालों को 24 घंटे बिजली मिली है वहीं दूसरी तरफ अनुसंधान और शैक्षणिक कार्यों के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति से वैश्विक स्तर की शैक्षणिक संस्थाओं ने हरियाणा को एजुकेशन हब बना दिया है।
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने जिस तत्परता से बड़ी औद्योगिक ईकाइयों के लिए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया है उसका प्रभाव यह हुआ है कि खरखौदा, बहादुरगढ़, मानेसर आदि कई नए औद्योगिक क्षेत्र अस्तित्व में आए हैं जिससे हरियाणा के सकल घरेलू उत्पादन मे उत्साहजनक वृद्धि दर्ज की गई है। जो निश्चित ही आत्मनिर्भर हरियाणा से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करते हुए विकसित भारत की अवधारणा को साकार होने जैसा है।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, विशिष्ट जन उपस्थित थे
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →