← GO BACK
निगम चुनावों में धक्केशाही की तो करवाएंगे कार्रवाईः रवनीत बिट्टू
पटियाला: पटियाला पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर माहौल गरमा गया है। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति का जायजा लेने पटियाला पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर पंजाब सरकार की शह पर चुनावों में धक्केशाही या दखलंदाजी की, तो फिर अपनी कुर्सी जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। जिसके खिलाफ शिकायत आई और अगर आरोप साबित भी हो गए तो फिर अदालत व चुनाव आयोग के जरिये उन अधिकारियों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि शहरों के विकास के लिए भारी गिनती में वोट देकर भाजपा के मेयर बनवाएं।
← ਪਿਛੇ ਪਰਤੋ
← Go Back