← GO BACK
पश्चिम बंगाल: शालीमार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 22850 सिकंदराबाद शालीमार एसएफ एक्सप्रेस के एक पार्सल वैन और 2 कोच सहित कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस संबंध में सीपीआरओ दक्षिण पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर रेलवे का प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO ओम प्रकाश चरण ने बताया, "...आज सुबह 5.31 पर सिकंदराबाद-शालीमार SF एक्सप्रेस नालपुर स्टेशन पर मिडिल लाइन से डाउन लाइन में जाते हुए पटरी से उतर गई… किसी तरह की गंभीर चोटें और हताहत नहीं हुई हैं। 10 बसों की व्यवस्था कर ली गई है… pic.twitter.com/dRlSNiQ6Gi— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO ओम प्रकाश चरण ने बताया, "...आज सुबह 5.31 पर सिकंदराबाद-शालीमार SF एक्सप्रेस नालपुर स्टेशन पर मिडिल लाइन से डाउन लाइन में जाते हुए पटरी से उतर गई… किसी तरह की गंभीर चोटें और हताहत नहीं हुई हैं। 10 बसों की व्यवस्था कर ली गई है… pic.twitter.com/dRlSNiQ6Gi
← ਪਿਛੇ ਪਰਤੋ
← Go Back