5 राज्यों की 15 विधानसभा, 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
नई दिल्ली, 20 नवंबर, 2024ः महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।पहले 3 राज्यों की 14 सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होनी थी, लेकिन गुरुनानकदेव जी के प्रकाश पर्व और कलपाथि रास्थोलसेवम त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया था।
विधानसभा उपचुनाव वाली 15 में से 13 सीटों पर विधायकों के सांसद बनने, 1 के निधन और 1 के जेल जाने से सीटें खाली हुई हैं। इनमें 2 सीटें SC के लिए आरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →