Himachal Weather Update : भीषण सर्दी से कांपा हिमाचल, शून्य से 9 डिग्री नीचे तक पहुंचा पारा; तीन दिन बारिश-बर्फबारी की भविष्यवाणी
बाबूशाही ब्यूरो, 20 नवंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नवंबर के महीने में भीषण सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी हिस्सों तक भयंकर सर्दी पड़ रही है। जनजातीय इलाकों में तापमान शून्य से 9 डिग्री नीचे तक गिर चुका है।
पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी कड़ी सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है। हिल स्टेशनों में भी ठंड बढ़ गई है। मनाली में पारा 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को घरों में भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
23 से 25 नवंबर तक बारिश व बर्फबारी की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड के और बढ़ने की आशंका जताई है। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 23 से 25 नवंबर (तीन दिन) तक बारिश व बर्फबारी का दौर चलने का अनुमान है, जिससे शीतलहर तेज होगी। हालांकि इससे राज्य में पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से चल रहा ड्राई स्पेल खत्म होगा और किसान-बागवान राहत की सांस लेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →