खराब हो रही पंजाब की हवा! 5 शहरों में AQI 200 पार
चंडीगढ़, 20 नवंबर, 2024ः सोमवार को पंजाब में पराली जलाने के 888 मामले दर्ज किए गए, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। जिसके कारण पिछले 24 घंटों में पंजाब में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। पंजाब के साथ-साथ इसका असर दिल्ली पर भी पड़ रहा है। यही वजह है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है। वहीं, पंजाब के 8 में से 5 शहरों में प्रदूषण का स्तर 200 से ज्यादा है। हालांकि चंडीगढ़ वासियों को प्रदूषण बहुत ही मामूली राहत मिली है।
बता दें कि पंजाब के अधिकतर शहरों में अच्छी धूप खिल रही है। जिसके चलते दिन का तापमान सामान्य हो रहा है। वहीं रात के तापमान में लगातार कमी जारी है। बीते रात का तापमान 1.5 डिग्री तक नीचे गिरा है। इतना ही नहीं, पंजाब के अधिकतर शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →