देश भगत यूनिवर्सिटी ने करियर उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता मजबूत करते हुए, 95 प्रतिशत प्लेसमेंट सफलता की हासिल
मंडी गोबिंदगढ़, 20 नवंबर: देश भगत यूनिवर्सिटी के कॉरपोरेट रिलेशन सेल ने इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट और एजुकेशन स्ट्रीम के छात्रों के लिए 95 प्रतिशत प्लेसमेंट सफलता दर की घोषणा की है। यह शानदार उपलब्धि अकादमिक उत्कृष्टता और मजबूत उद्योग संबंधों को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए कॉरपोरेट रिलेशन सेल की मैनेजर पूजा कथूरिया ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर के दौरान यूनिवर्सिटी ने वेब क्यू, टेक महिंद्रा, डेल्हीवरी, माधव ग्रुप, अंबर एंटरप्राइजेज, रेलिंस टेक्नोलॉजी, होपिंग माइंड्स, सेंसेशन प्राइवेट लिमिटेड, नोवोटेल, एजुकेशन कल्चर, एलट्रस्ट ग्रुप, हीरो, कॉस्मो लैब एंड रिसर्च और मिट्स हेल्थकेयर जैसी नामी कंपनियों के साथ मिलकर कई सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कीं। प्लेसमेंट सेल और इन उद्योग जगत के दिग्गजों के बीच सहयोगात्मक प्रयास ने छात्रों को विविध करियर के अवसर प्रदान किए हैं।
यह 95 प्रतिशत प्लेसमेंट दर यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट टीम के समर्पण, इसके छात्रों की मेहनत और कैरियर-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने पर इसके फोकस का प्रमाण है।
इस उपलब्धि के सम्मान में, यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह, प्रो-चांसलर डॉ. तेजिंदर कौर, प्रैज़ीडैंट डॉ. संदीप सिंह और वाईस प्रैज़ीडैंट डॉ. हर्ष सदावर्ती ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी।
चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने कहा कि देश भगत यूनिवर्सिटी आज के प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए छात्रों को आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है।
देश भगत यूनिवर्सिटी में कॉरपोरेट रिलेशंस की मैनेजर पूजा कथूरिया ने कहा कि हम अपने छात्रों को ऐसी प्रतिष्ठित कंपनियों में सफल करियर बनाते देखकर रोमांचित हैं। यह उपलब्धि हमारी प्लेसमेंट टीम के अथक प्रयासों और अग्रणी संगठनों द्वारा हमारे संस्थान पर रखे गए भरोसे को दर्शाती है। यूनिवर्सिटी ने सभी भागीदार कम्पनियों के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →