Himachal News : प्रदेश में ठंड से पहली मौत; IGMC के शवगृह में रखा है शव; नहीं हो पाई पहचान
बाबूशाही ब्यूरो, 22 नवंबर 2024
शिमला। प्रदेश में सूखी ठंड कहर बरपा रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग ठंड से कांप रहे हैं। इस बीच शिमला में कड़ाके की ठंड के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
यहां के ढली थाना के तहत मशोबरा के मुंगर गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से यहां घूम रहा था और खुले में कंबल के सहारे सो रहा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। प्रदेश के जिलों में रात का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।
जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में चला गया है, वहीं कई शहरों में शून्य के आसपास रिकार्ड किया जा रहा है। पिछले लंबे समय से बादलों के न बरसने से सूखी ठंड के कारण लोग वायरल व जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच अगले 24 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है।
जानकारी के अनुसार गत बुधवार रात करीब दो बजे चैड़ी पंचायत के प्रधान ने मशोबरा पुलिस चौकी में सूचना दी कि मुंगर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है, उसकी उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास है। जांच के दौरान पुलिस पुलिस को उसकी शरीर पर कोई निशान भी नहीं मिले हैं। ठंड की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उधर, एएसपी शिमला रत्न नेगी ने खबर की पुष्टि की है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →