यूएसए: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख सेंटर फोर्ट वेन में समारोह का आयोजन
फोर्ट वेन (यूएसए), 30 नवंबर (रमन भाटिया) - श्री गुरु नानक देव जी की जयंती को लेकर सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से अमेरिका के इंडियाना के फोर्ट वेन में सिख सेंटर में एक वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस दौरान श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। जिसके बाद हजूरी रागी एवं हेड ग्रंथी भाई गुरदेव सिंह निर्वाण एवं कीर्तनी जत्था द्वारा संगत को कीर्तन से निहाल किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि सिख सेंटर फोर्ट वेन ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर सच्चे व्यवसायिक लंगर के दर्शन का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से 11 नवंबर से भोजन अभियान शुरू किया है। जिसके तहत जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर करनैल सिंह, जोगा सिंह, रेशम सिंह, ओकार सिंह, बलवीर सिंह भौंरा, अमरीक सिंह भौंरा, बलबीर सिंह सैनी, गुरजीत सिंह, सरदूल सिंह, अशोक कुमार, मनमोहन सिंह, रमन भाटिया, हनीश कुमार, हरजिंदर सिंह, अमोलक सिंह, रविंदर सिंह, रविंदर कुमार काकू और अन्य सदस्य उपस्थित थे।