आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार प्रदेश सरकार की प्राथमिकता :श्रुति चौधरी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 26 दिसंबर -हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सुधार करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शुमार है।
वे तोशाम हलके के कई गांवों का दौरा करते वक्त अधिकारियों को निर्देश दे रही थी। इस दौरान उन्होंने गोलागढ़ गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया। मंत्री ने केंद्र के अंदर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति और उनके रजिस्टरों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को रजिस्टर नियमित और व्यवस्थित तरीके से बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का रिकॉर्ड सही तरीके से मेंटेन किया जाए और उनकी डाइट से संबंधित सभी जानकारी को सटीक रूप से दर्ज किया जाए। यदि किसी महिला या बच्चे को कोई समस्या होती है, तो उसका समाधान शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए।
श्रुति चौधरी ने सुझाव दिया कि केंद्रों में एक शिकायत पेटी लगाई जाए, ताकि महिलाएं अपनी समस्याओं को उसमें लिखकर डाल सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन शिकायतों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाए।
मंत्री ने इस दौरे के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने और महिलाओं एवं बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →