डल्लेवाल के अनशन पर अवमानना याचिका दायर, SC ने मांगी अनुपालन रिपोर्ट
रवि जखू
नई दिल्ली, 27 दिसंबर, 2024: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मुद्दे पर अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी को कल (ऑनलाइन माध्यम से) अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की खंडपीठ ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे करने का आदेश दिया है, जब पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के अटॉर्नी जनरल रिपोर्ट पेश करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने आंदोलनकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया था, लेकिन उन्हें वह राहत नहीं दी गई, जिसके कारण यह अवमानना याचिका दायर की गई है। अब मामले की सुनवाई कल सुबह 11 बजे होगी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट दल्लेवाल से ऑनलाइन राय भी ले सकता है।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →