Himachal News: मनाली में हटके होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन; पर्यटन नगरी में तैयारियां जोरों पर, मालरोड पर डीजे पर धमाल
बाबूशाही ब्यूरो, 27 दिसंबर 2024
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों पूरे देशभर में नए साल को लेकर एक नए अंदाज में उभर कर सामने आई है। इस बार नए साल को लेकर मनाली प्रशासन ने जिस तरह से सैलानियों के स्वागत को लेकर माल रोड में व्यवस्था की है। ऐसे में सभी मनाली की और खींचे चले आ रहे हैं।
मनाली मॉलरोड पर लगे डीजे की धुन में सैलानी दिनभर पर्यटन स्थलों में घूमने के बाद थिरकने का आनंद ले रहे हैं। यही नहीं, यहां प्रशासन ने क्रिसमस को लेकर भी खास तैयारी की थी। उसके बाद से मनाली घूमने आने का क्रेज और ताजा बर्फबारी होने के बाद बर्फ को नजदीक से निहारने के लिए और भी क्रेज बढ़ गया है।
शाम होते ही मालरोड पर भारी भीड़ देर शाम तक देखने को मिल रही है। सैलानियों की आवाजाही के चलते यहां पर्यटन कारोबार को पंख लगे है। मनाली मालरोड में थिरकते सैलानियों की भीड़ और ताजा बर्फबारी में सैलानियों ने खूब आनंद उठाया।
निजी होटलों ने बुलाए सिंगर
मनाली में नया साल मनाने के लिए पहुंच रहे सैलानियों के मनोरंजन के लिए इस बार अनेक निजी होटलों में वालीवुड गायकों को बुलाया है। मनाली में पंजाबी गायक निंजा से लेकर कई अन्य गायक भी मनाली पहुंच रहे हैं। यही नहीं, बालीवुड के भी कुछ पुराने कलाकारों ने भी मनाली में डेरा डाला हुआ है।
नए साल के जश्न को लेकर मनाली पूरी तरह से तैयार है। कुल्लू शहर के भी कुछ निजी होटलों में हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर में कुल्लवी गीतों को लेकर रोशन कर रहे प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा भी नए साल में कुल्लू में धूम मचाने वाले है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →