Himachal Weather Update: भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, कब से बदलेगा मौसम, कितने जिलों में होगा हिमपात, देखिए रिपोर्ट
सात जिलों में होगा हिमपात, आज दोपहर बाद बदलेगा मौसम
बाबूशाही ब्यूरो, 27 दिसंबर 2024
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार से अगले 48 घंटे तक हिमाचल के सात जिलों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी और शिमला जिला में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। हिमाचल प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर से पहले भी अच्छी बर्फबारी होगी।
देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद प्रदेश में मौसम खराब होने लगेगा और शाम से लेकर 28 व 29 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी होगी। राहत की बात यह है कि 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा।
इससे प्रशासन के पास पयर्टन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को खोलने का पूरा समय होगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए शिमला और कुल्लू जिला में पुलिस ने ट्रैफिक के लिए खास इंतजाम कर रखे हैं। मगर बड़ी संख्या में टूरिस्टों के पहाड़ों पर पहुंचने से मनाली, अटल टनल रोहतांग और शिमला में टूरिस्ट को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है, इसलिए सैलानियों को जहां भी जाना है, एक-घंटे पहले डेस्टिनेशन को निकलना उचित रहेगा। सरकार ने सैलानियों की सुविधा के लिए 24 घंटे दुकानें खुले रखने की इजाजत पहले ही दे रखी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →