विस अध्यक्ष कल्याण ने की मुख्य सचिव के साथ बैठक
कहा - विधेयकों के प्रारूप निर्धारित समयावधि में ही मिलें
कमेटियों में उठे मसलों को गंभीरता से लें अधिकारी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 27 दिसंबर। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विवेक जोशी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधान सभा के कामकाज और सचिवालय से संबंधित अनेक मसलों पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने सभी विषयों पर बैठक करके अधिकारियों को उचित निर्देश देने का आश्वासन दिया है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के विभागों की ओर से विधेयकों के प्रारूप निर्धारित समयावधि में ही मिलने चाहिए। विधेयकों का मसौदा देरी से मिलने के कारण विधायक उसका ठीक से अध्ययन नहीं कर पाते। विधायकों की सार्थक चर्चा से ही विधेयक पारित होने चाहिए। इसी प्रकार विधान सभा की कमेटियों में उठाए गए मसलों पर भी विभागों की ओर से समयबद्ध ढंग से जवाब मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि विधान सभा की कमेटियां सदन का लघु रूप है, इसलिए इनकी कार्यवाही को गंभीरता से लेना चाहिए।
विधान सभा सचिवालय से संबंधित अनेक अन्य महत्वपूर्ण विषय भी मुख्य सचिव के संज्ञान में लाए गए। विधान सभा कमेटियों के अध्ययन दौरों से संबंधित यात्रा-व्यय की अनुमति में देरी के मसले पर भी बैठक में चर्चा हुई।
चर्चा में आया कि विधान सभा से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण कार्यों में कई बार अनापेक्षित रूप से अधिक समय लग जाता है, जिससे विधायक तथा विधायी कार्य प्रभावित होते हैं। इस मामले में बेहतर समन्वय के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि निकट भविष्य में विधायकों और विधान सभा कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इनके लिए समुचित प्रबंध प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों को करने हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →