हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी; सड़कें ठप, सैकड़ों वाहन फंसे, आज कैसा रहेगा मौसम, जानिए
शिमला, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा में हुआ ताजा हिमपात
अटल टनल में वाहनों की आवाजाही रोकी, दस सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश भर के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज हुई है। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर शिमला में ही देखने को मिला है। यहां शुक्रवार दोपहर बाद ऊपरी क्षेत्रों नारकंडा, कुफरी और खड़ापत्थर में छह सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकार्ड हुई है।
बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है और आगामी चौबीस घंटे के दौरान इन क्षेत्रों में बर्फ की परत और मोटी होने की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार दोपहर से ही शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में वाहनों के पहिये थम गए हैं। इन क्षेत्रों में बर्फबारी से पहले गए सैकड़ों वाहन अब फंस गए हैं। प्रशासन ने शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे पर रविवार दोपहर तक पर्यटकों से सीमित आवाजाही करने का आह्वान किया है। यहां बर्फबारी होने की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और इससे मौसम साफ भी होता है तो सड़क पर पानी जमने की संभावना रहेगी और इससे वाहनों के पहिये फिसल सकते हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से यह बात कही गई है। मौसम विभाग ने राज्य सरकार को अलर्ट भेजा था और इस अलर्ट में खराब मौसम की बात कही गई थी। हिमाचल में शिमला के अलावा किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और चंबा में बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां कई स्थानों पर दस सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज हो चुकी है। अटल टनल रोहतांग में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सोमवार को हुई बर्फबारी से टनल को बंद किया गया था। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →