Himachal High Court: 29 दिसंबर को शपथ लेंगे हिमाचल प्रदेश के नए चीफ जस्टिस संधवालिया
बाबूशाही ब्यूरो, 28 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में रविवार 29 दिसंबर को होगा। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस जीएस संधवालिया को हिमाचल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राज भवन ने उनके शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है।
हिमाचल हाई कोर्ट से जस्टिस राजीव शकदर के रिटायर होने के बाद वर्तमान में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल रहे हैं। नए मुख्य न्यायाधीश की शपथ के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी दिल्ली से जल्दी लौट सकते हैं। वह कर्नाटक से दिल्ली पहुंच गए हैं और कल केंद्र सरकार के मंत्रालयों में मुख्यमंत्री की मुलाकात है। इसके बाद वह शिमला लौट आएंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →