कनाडा में ड्यूटी के दूसरे दिन हुई हत्या, अंबाला के हर्षनदीप को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
बाबू शाही ब्यूरो
अंबाला, 28 दिसम्बर। कनाडा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी करने गए अंबाला के हर्षनदीप की ड्यूटी के दूसरे ही दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई। 23 वर्षीय हर्षनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर अंबाला के गांव मटेरी जट्टा पहुंचा, जहां पूरे गांव ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
परिवार और गांव में शोक
शव के गांव पहुंचते ही हर्षनदीप के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रिश्तेदार और गांववाले भी इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं। अंतिम संस्कार के समय हर्षनदीप को विदा करते हुए हर व्यक्ति की आंखें नम थीं।
कनाडा सरकार ने दी थी सम्मानजनक विदाई
कनाडा सरकार ने हर्षनदीप की हत्या के बाद उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया को भी सरकार ने प्राथमिकता से पूरा किया।
सपनों का अंत
हर्षनदीप बेहतर भविष्य के सपने लेकर कनाडा गया था और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। लेकिन ड्यूटी के दूसरे ही दिन अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव को गहरा आघात पहुंचाया है।
गांववालों ने मांगी न्याय की गुहार
गांव के लोगों और परिजनों ने कनाडा सरकार से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। हर्षनदीप की असामयिक मृत्यु ने विदेशों में नौकरी करने के खतरों पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →