मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिहोवा में धन्यवाद कार्यक्रम में की कई अहम घोषणाएं
पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों में जलापूर्ति के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जाएगी पाइप लाइन
गांव गुमथला में बनेगा पशु चिकित्सालय, इस्माईलाबाद तथा स्याणा सैयंदा में पीएचसी को किया जाएगा अपग्रेड
मुख्यमंत्री ने की पिहोवा के विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा
कांग्रेस के लोग झूठ फैलाने का काम करते हैं, 2029 में कांग्रेस दिखाई नहीं देगी - नायब सिंह सैनी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 23 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से पूरे हरियाणा प्रदेश का समान रूप से विकास कर रही है। वर्तमान राज्य सरकार का ध्येय है कि हर क्षेत्र का विकास और हर नागरिक का उत्थान हो।
मुख्यमंत्री सोमवार को पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। धन्यवाद कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने पिहोवा क्षेत्र के अंदर 28 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से चार परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें प्राचीन सरस्वती नहर पुल, किसान सेवा सदन और 50 बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इन पर 26 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा, 2 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत की टोकर माइनर के सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर हल्कावासियों को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों में 10 करोड़ रुपये की लागत से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की सप्लाई हेतु पाइप लाइन डलवाई जाएगी। गांव रूआं में जमीन उपलब्ध होते ही पशु अस्पताल बनाया जाएगा। गांव गुमथला में भी पशु चिकित्सालय का निर्माण करवाया जाएगा। इस्माईलाबाद तथा स्याणा सैयंदा में पीएचसी को अपग्रेड किया जाएगा। गांव थाना में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिहोवा के सरकारी अस्पताल में मशीनों की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। ड्रेन के दोनों तरफ चीका रोड पर पुल बनाया जाएगा। गांव चनालहेड़ी के नजदीक और रोड पर स्थित कैंथला बंद पर दो पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पिहोवा हल्का के स्कूलों के नवीनीकरण व मरम्मत हेतु 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने पिहोवा हल्का में पीडब्ल्यूडी की सडक़ों के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए तथा मंडी बोर्ड की सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। उपरोक्त घोषणाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने पिहोवा के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
पिछले 10 वर्षों में पिहोवा में विकास कार्यों पर खर्च हुई 1057 करोड़ रुपये की राशि
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भाजपा सरकार के शासनकाल में पिहोवा में हुए विकास कार्यों का हिसाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में पिहोवा क्षेत्र में शिक्षा, कनेक्टिविटी और स्वास्थ सेवाओं आदि को बढ़ाने के लिए निरंतर काम किया गया है। पिछले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में विकास कार्यों पर 1057 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। जबकि कांग्रेस ने अपने 10 वर्षों में इस क्षेत्र में मात्र 353 करोड़ रुपये ही खर्च किये थे।
कांग्रेस के लोग झूठ फैलाने का काम करते हैं, 2029 में कांग्रेस दिखाई नहीं देगी
नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ फैलाने का काम करते हैं। लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने झूठ बोला कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान खत्म हो जाएगा। संविधान खत्म नहीं हो रहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है। 2029 में कांग्रेस दिखाई नहीं देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि 8 अक्टूबर के बाद किडनी रोगियों को डायलिसिस सेवाएं मुफ्त कर दी जाएँगी, यह वायदा हमने पूरा कर दिया है। इसके अलावा, अपने संकल्प पत्र को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने किसान हित में 3 नए कानून बनाए हैं। पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाल किया है। पहले भू-मालिकों और काश्तकारों के बीच में जमीन के कब्जे तथा मुआवजे इत्यादि को लेकर विवाद होते रहते थे। अब हमने कृषि भूमि पट्टा एक्ट लागू करके, इन विवादों को जड़ से खत्म कर दिया है। साथ ही, हमने शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक दिया है और गांवों में पंचायती भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों पर काबिज लोगों को भी उनका मालिकाना हक दिया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता कहते थे कि भाजपा सरकार एमएसपी को बंद करेगी, लेकिन भाजपा सरकार ने लगातार पिछले 10 वर्षों में एमएसपी को बढ़ाया है। इतना ही नहीं, किसानों के खातों में सीधे पैसा पहुँचाया है। पिछले 10 वर्षों में किसानों के खाते में 1 लाख 25 करोड़ रुपये का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गत दिवस ही नोटिफिकेशन जारी करके हरियाणा में किसानों की शत प्रतिशत फसल को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा 2035 तक बनेगा विकसित राज्य - सांसद नवीन जिंदल
इस अवसर पर सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना दिखाया है, जिसे हम सब मिलकर जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहले से ही विकास के मामले में अग्रिम राज्य है और उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा 2035 तक विकसित राज्य बनकर पूरे देश को राह दिखाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि कृषि क्षेत्र में हम और आगे बढ़े ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →