ओ पी धनखड़ ने दिए निर्देश, ज़िले का सांगठनिक चुनाव समय पर हो सम्पन्न, सुशासन दिवस को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाएगी पार्टी
प्रथम चरण में बूथ अध्यक्षों का चुनाव 26 दिसंबर से, कमलेश ढांडा चुनाव अधिकारी, रंजीता मेहता, वीरेंद्र राणा सह प्रमुख नियुक्त
भाजपा ज़िले के सभी आठो मंडलों का होगा परिसीमन, बढ़ेगी मंडलो की संख्या - दीपक शर्मा
जिला अध्यक्ष की संतुति से सक्रिय सदस्यता को पास करेगी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी, अजय शर्मा, विशाल सेठ, परमजीत कौर होंगे कमेटी के सदस्य
पंचकूला, 23 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पंचकूला जिला पार्टी मुख्यालय पंचकमल में वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में जिला संगठन का चुनाव तय समय पर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया है। धनखड़ ने कहा भाजपा लोकतान्त्रिक व्यवस्था एवं मूल्यों में आस्था और विश्वास रखने वाली विश्व की सबसे बड़ी कैडर आधारित राजनीतिक दल है, अध्यक्षीय प्रणाली के तहत पार्टी अपने बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लोकतान्त्रिक ढंग से करवाती है। धनखड़ ने बताया संगठन पर्व 2024 के तहत पूरे प्रदेश में चलाये गए सदस्यता अभियान में पंचकूला के कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन उत्तम रहा। आगामी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों का तैयारियों का जायजा लेते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा सुशासन दिवस को पार्टी शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे देश में धूम धाम से मनाएगी और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर अनेको कार्यक्रम पूरे सप्ताह आयोजित किये जायेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जिला पंचकूला के लिए कमलेश ढांडा को चुनाव अधिकारी, रंजीता मेहता, वीरेंद्र राणा को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किये जाने की बधाइयाँ देते हुए कहा चुनावी प्रक्रिया को सगठन की व्यवस्था के अनुसार सम्पन्न कराने में चुनाव अधिकारियों को जिला संगठन की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, एससी मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अवतार वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, जिला महामंत्री परमजीत कौर, रमणीक सिंह मान, रंजीता मेहता, ओमप्रकाश देवी नगर व तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →