चंडीगढ़ में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, DSP में SHO के किया तबादले
बाबू शाही ब्यूरो
चंडीगढ, 27 नवम्बर। चंडीगढ़ में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, डीएसपी में sho के किया तबादले
डीएसपी,दो ओआरपी इंस्पेक्टर समेत 15 इंस्पेक्टरो को इधर से उधर किया है। जिसमें डीएसपी हाई कोर्ट की सुरक्षा का कामकाज देख रहे उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेन्ट्रल का जिम्मा सौंपा गया है। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह सोंधी को डीएसपी आईंआरबी से डीएसपी हाई कोर्ट सुरक्षा लगाया गया।वही इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को इंचार्ज कंप्यूटर सैक्शन एड कैंटीन से थाना एएनटीएफ,इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह को हाई कोर्ट सुरक्षा से इंचार्ज ऑपरेशन सैल,इंस्पेक्टर शेर सिंह को इंचार्ज ऑपरेशन सैल से इंचार्ज पीओ एड समन स्टॉफ,इंस्पेक्टर सरिता रॉय को पुलिस लाइन से इंचार्ज कंप्यूटर सैक्शन एड कैंटीन,इंस्पेक्टर रोहित कुमार को थाना एएनटीएफ से थाना 17 प्रभारी, इंस्पेक्टर ओआरपी सतिंदर को वीआईपी सुरक्षा से थाना 34 का प्रभारी,इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को इंचार्ज हाई कोर्ट मॉनिटरिंग सैल से थाना मलोया प्रभारी 30 नवंबर से,इंस्पेक्टर मलकीत सिंह इंचार्ज पीओ एड समन स्टॉफ से ट्रैफिक,इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को ट्रैफिक से पीसीआर, इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह को सुरक्षा विंग से इंचार्ज हाई कोर्ट मॉनिटरिंग सैल,इंस्पेक्टर राजदीप सिंह को पुलिस लाइन से सुरक्षा विंग,इंस्पेक्टर आरती गोयल को पीसीआर से हाइकोर्ट सुरक्षा,इंस्पेक्टर दया राम को सीडीआई से सीडीआई एड अतिरिक्त चार्ज आरआई लाइन, इंस्पेक्टर लखबीर सिंह को थाना 34 प्रभारी से ट्रैफिक,इंस्पेक्टर ओआरपी सतविंदर सिंह को पीसीआर से पीएस क्राइम में लगाया गया है।
List :https://drive.google.com/file/d/1zUSXTOEUVifMByvd1cn2tLMXZdsUxgp4/view?usp=sharing
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →