विनय कुमार बने बिहार के नए डीजीपी, 2 साल तक इस पद पर रहेंगे
बिहार, 13 दिसंबर 2024 - बिहार पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर है. आलोक राज को बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) पद से हटा दिया गया है. आईपीएस विनय कुमार को नया डीजीपी बनाया गया है. विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के डीजी के पद पर तैनात थे.
इससे पहले विनय कुमार लंबे समय तक एडीजी सीआईडी के पद पर तैनात थे. विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। विनय कुमार ने बिहार में एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई. विनय कुमार बेहद सरल और विनम्र स्वभाव के हैं और अपनी शोध क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएस विनय कुमार मोतिहारी के एसपी रह चुके हैं.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →