← GO BACK
अनुराग ठाकुर IPU की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए
बाबूशाही ब्यूरो नई दिल्ली, 14 अक्तूबर, 2024ः पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) के सदस्य चुने गए। स्विटजरलैंड के जेनेवा में बीते रविवार को IPU की मीटिंग में सभापति ने अनुराग ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई और अनुराग निर्विरोध IPU के सदस्य चुने गए। (SK)
← ਪਿਛੇ ਪਰਤੋ
← Go Back