महंगाई का एक और झटका अगले महीने से दाल चना महंगी, अब सिर्फ एक किलो ही मिलेगी
केंद्र सरकार ने बंद की योजना, हिमाचल में दिखेगा असर
14 अक्टूबर, 2024
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला : हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपो में अब अगले महीने से दालें महंगी दरों पर मिलेंगी। राज्य सरकार डिपो में तीन दालें देती है जिसमें से दाल चना महंगा होने वाला है। केंद्र सरकार ने एक योजना के तहत राज्यों को दाल चना सस्ती दरों पर दिया और करीब आठ महीने से यह योजना चल रही थी मगर अब केंद्र सरकार ने अपनी योजना को बंद कर दिया है। ऐसे में अब दालों के मूल्यों पर असर पड़ेगा और दाल चना जो यहां पर बीपीएल परिवारों को 38 रुपए प्रति किलो में मिल रहा था वो महंगा हो जाएगा। इसके साथ एपीएल को दाल चना 48 रुपए प्रति किलो दिया जा रहा है, जिसके दाम भी बढ़ जाएंगे। अभी राज्य का सिविल सप्लाई कारपोरेशन केंद्र सरकार से नई दरों पर दालें आने का इंतजार कर रहा है।
इस महीने वर्तमान दरों पर ही दालें दी जाएंगी ,लेकिन अगले महीने से नए रेट पर दाल मिलेगी। सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने इसकी जानकारी सरकार को भी भेज दी है और बता दिया है कि केंद्र से सस्ती दालों को लेकर चल रही योजना बंद हो गई है। इसके साथ यह भी बता दें हिमाचल के सरकारी डिपो में लोगों को दाल चना अभी तक दो किलो प्रति कॉर्ड दी जा रही थी उसे भी कम किया जा रहा है। अगले महीने से उसे भी एक किलो किया जाएगा , जिससे न केवल लोगों को दाल महंगी दरों पर मिलेगी बल्कि कम भी हो जाएगी।
बीपीएल परिवारों को 58 रुपए किलो मिल रही उड़द दाल
राशन डिपो में दालों के रेट की बात करें तो बीपीएल परिवारों को उड़द की दाल 58 रुपए किलो के हिसाब से दी जा रही है। इसी तरह से एपीएल परिवारों को उड़द की दाल 68 रुपए किलो में उपलब्ध हो रही है। इसके अलावा इनकम टैक्स देने वालों को 93 रुपए किलो उड़द की दाल मिल रही है।
(एस.बी.पी.)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →