ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर हमला, बोले कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्टरी
"राहुल गांधी बिना आधार बताए बातें करते हैं, उनके कहने से कुछ नहीं हो सकता" : मंत्री अनिल विज
रमेश गोयत
चंडीगढ़/अम्बाला, 19 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बेडकर मामले में संसद में हंगामे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को झूठ बोलने की फैक्टरी बताया और कहा कि अमित शाह जी ने इसका माकूल जवाब दे दिया है।
विज ने प्रात: पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा व आरएसएस को मनुस्मृति कहने पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के कहने से कुछ हो नहीं सकता। राहुल बिना आधार बताए बातें करते हैं। राहुल गांधी बताएं वे किस आधार पर ऐसा बोल रहे हैं।
किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत के प्रश्न पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा डल्लेवाल पंजाब में बैठे हुए हैं इसकी चिंता पंजाब सरकार को करनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →