डाॅ भीमराव आंबेडकर ने लड़ी सम्मान व अधिकार की लड़ाई: सुधा भारद्वाज
गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब पर की टिप्पणी की मांगे माफी: सुधा भारद्वाज
रमेश गोयत
पंचकूला 19 दिसंबर। हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुधा भारद्वाज ने गृह मंत्री अमित शाह को राज्यसभा में संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडर से जुड़ी टिप्पणी करने पर घेरा। सुधा भारद्वाज ने इसे डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान बताया और गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में अपशब्द बोलना निदंनीय है। देश के दलितों और पिछड़ों के लिए डाॅ भीमराव आंबेडकर भगवान का ही दर्जा रखते हैं। बाबा साहेब ने हर वर्ग के लिए सम्मान व अधिकार की लड़ाई लड़ी है।
उन्होंने कहा कि इस देश के करोड़ों वचिंतो, शोषितों, महिलाओं के लिए बाबा साहेब आंबेडकर ने जो कार्य किए हैं, उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन गृह मंत्री अमित शाह को यह आभास नहीं है कि अगर आज वो गृह मंत्री हैं, तो वो भगवान की देन नहीं हैं, वो बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की देन है। गृह मंत्री बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े दिए गए बयान की देश से माफी मांगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →