संकल्प पत्र अनुसार विकास योजनाओं पर किया जाएगा कार्य : कृष्ण कुमार बेदी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 29 को आएंगे नरवाना क्षेत्र को मिलेंगी करोड़ों रुपये की सौगात
हम जो वादा करते है, उसे पूरा करके दिखाते है: बेदी
रमेश गोयत
चंडीगढ़,19 दिसंबर : हरियाणा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा है कि हम जो वादा करते है, उसे पूरा करके दिखाते हैं। प्रदेश में पहले भी विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है,अब तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी है। प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव में प्रस्तुत किए गए संकल्प पत्र के अनुसार ही विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारी मंत्री बेदी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में संकल्प पत्र में किए गए संकल्पों के अनुसार ही प्रत्येक विभाग में विकास कार्यों को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री ने मंत्री समूह की और विधायक दल की बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की है। प्रत्येक विभाग की संकल्प पत्र के आधार पर विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत लिस्ट मिली है। उस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए पहले बजट अलॉट किया गया है, वे सभी लगभग पूर्ण हो चुके हैं। उन सभी विकास परियोजनाओं को मुख्यमंत्री धन्यवाद दौरों के दौरान जनता को समर्पित करेंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री के धन्यवादी कार्यक्रमों की शुरुआत कालका विधानसभा क्षेत्र से शुरू हो चुकी है। पहली कड़ी में 11 हलकों में कार्यक्रम होंगे। इसके अंतर्गत 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री नरवाना में धन्यवादी रैली को संबोधित कर नरवाना हल्के को करोड़ों रुपए की कई सौगात देंगे। कृष्ण बेदी ने कहा कि नरवाना हल्के में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बाईपास बनवाने के साथ ही सिविल अस्पताल में और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →