संसद में संविधान पर बहस के दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमानजनक तरीके से उल्लेख करने के लिए माफी मांगी जानी चाहिए: बीबा हरसिमरत कौर बादल
चंडीगढ़/19दिसंबर: शिरोमणी अकाली दल की वरिष्ठ नेता और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संसद में संविधान की बहस के दौरान बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमानजनक ढ़ंग से उल्लेख करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा,‘‘ अपनी गलत स्वीकार करने से व्यक्ति का कद बढ़ा होता है। लोगों ने देखा है कि भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को संसद में अंबेडकर, अंबेडकर कहकर संबोधित किया गया। इससे करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं। गृह मंत्री के बयानों के विपरीत, समाज के दबे-कुचले तबके के करोड़ लोग बाबा साहेब को अपना उद्धारक मानते हैं। वे बाबा साहेब को ऐसा व्यक्ति के रूप में मानते हैं, जिन्होने सदियों से दबाए गए वर्ग को समाज में समान अधिकार दिलवाए।’’
बीबा बादल ने कहा कि संविधान के निर्माता को हमेशा सम्मान के साथ बाबा साहेब कहा जाता है और उन्हे अंबेडकर, अंबेडकर कहना निंदनीय है। उन्होने कहा,‘‘ मुददा यह भी है कि हमारे देश में सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग बाबा साहेब को कैसे देखते हैं। उन्होने कहा कि इससे यह धारणा नही बननी चाहिए कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के मन में बाबा साहेब के लिए सम्मान नही है। इसीलिए लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए माफी मांगने की आवश्यकता है।’’
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →