पंचकूला में बिजली के तारों, डार्क स्पाट पर खंभों को बदलने का कार्य शुभारंभ
-कुलभूषण गोयल ने शहर में 5.50 करोड़ की लागत कार्य का किया शुभारंभ
रमेश गोयत
पंचकूला 19 दिसंबर। पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 16-17 की डिवाइडिंग सड़क पर शहर में 5.50 करोड़ की लागत से बिजली के तारों, डार्क स्पाट पर खंभों को बदलने तथा स्वचालित कम्प्यूटरीकृत नियंत्रण निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइट्स इलेक्ट्रिक केबल में बदला जाना है। इसका कार्य वीरवार से शुरु कर दिया गया है। पंचकूला में 16500 स्ट्रीट लाइट्स बदली जा रही है। जगह-जगह फाल्ट पड़ने के कारण केबल बदली जा रही है।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों को कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट में बदलने और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के सीसीएमएस पैनलों की स्थापना के लिए काम शुरु दिया है। साथ ही आज केबल बिछाने काम भी शुरु कर दिया गया है। दिव्य नगर योजना नगर निगम पंचकूला के तहत स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम की निगरानी के लिए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जा रही है। लाइटों/सीसीएमएस के टेंडर अलाट होने के बाद सभी लाइटों को बदल दिया जाएगा। स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्ट का उद्देश्य पंचकूला शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना है। शहर में जहां पर भी लाइट्स खराब होगी, वहां से फाल्ट पता चल जाएगा और तुरंत उसे बदल दिया जाएगा। सभी सेक्टरों की मुख्य सड़कों की तारें बदली जा रही है। केबल के साथ-साथ डार्क स्पाट थे, जहां एक से दूसरे पोल की काफी दूरी थी, वहां नए पोल लगाए जाएंगे। गांवों सहित हर सेक्टर के लिए लाइट खरीद ली गई है। यह लाइट पूरे शहर में बदला जा रहा है। 7 हजार लाइट्स बदली जा चुकी है। यह मार्च चार महीने में पूरा होगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत सीसीएमएस पैनल इंस्टॉल किया जाएगा। इस पैनल में पूर्व निर्धारित समय फीड कर दिया जाएगा। इसके अनुसार ये लाइटें संचालित की जा सकेंगी। सभी सीसीएमएस पैनल जुड़ने के बाद एकीकृत कमांड कंट्रोल केंद्र से इन सभी स्ट्रीट लाइट्स का संचालन किया जा सकेगा। आवश्यकता पड़ने पर पैनल को आटोमेटिक मोड के अलावा मैन्युअल मोड पर भी चलाया जा सकता है। शहर में लगी स्ट्रीट लाइट्स को ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ करने के लिए सीसीएमएस पैनल इंस्टॉलेशन करते समय टाइमिंग भी सेट की जाएगी। जिसमें 10 या 12 घंटे का समय सेट किया जाएगा। यदि शाम 6 बजे स्ट्रीट लाइट आन होंगी, तो उसे सुबह 5 या 6 बजे बंद कर दिया जाएगा। सर्दी और गर्मी के मौसम में टाइमिंग कम ज्यादा कर एडजस्ट की जाएगी। इसमें कमांड एंड कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम पैनल लगे होंगे। एक ही स्थान से सभी स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम ऑपरेट होगा। इस अवसर पर पार्षद रितु गोयल, सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, उषा रानी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, अमित शर्मा, सीबी गोयल, सुखवीर पूनिया, राजिंदर नूनीवाल, एसपी गुप्ता, जसवीर सिंह, अनिल गोयल तथा संयुक्त आयुक्त, एक्सईएन, एमई आदि अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →