← GO BACK
गुरदासपुर: क्या पुलिस चौकी पर हुआ हमला? पढ़ें SSP का बयान
रोहित गुप्ता
गुरदासपुर, 19 दिसंबर 2024- गुरदासपुर की पुलिस चौकी बख्शीवाल पर कथित हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि इस चौकी को पुलिस ने करीब दो सप्ताह पहले सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया था। उधर, जब इस बारे में एसएसपी दायमा हरीश कुमार ओम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह ग्रेनेड हमला था या कोई और अन्य तरीके से विस्फोट हुआ है। जांच अभी जारी है।
← Go Back
←Go Back