गुरुग्राम: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
बाबूवशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 25 जनवरी: शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से 7-8 राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से पांच में से दो बदमाश घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
लूट की साजिश नाकाम
गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 39 के इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पांच आरोपी लूट की योजना बना रहे हैं। ये आरोपी बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो में सवार होकर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर जा रहे थे।
नाकाबंदी और गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही CIA और पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से:
- 1 सीएनजी ऑटो
- 1 पिस्टल
- 2 देसी कट्टे
- 5 जिंदा कारतूस
- 8 खाली कारतूस बरामद किए।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इनसे अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा सख्त
इस मुठभेड़ के बाद गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →