← GO BACK
लुधियाना में पार्षदपति और साथियों पर हमला
लुधियानाः लुधियाना में बीती रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरु अर्जुन देव नगर में नशेड़ियों ने एक डेयरी संचालक के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले इलाके में वाहनों की तोड़फोड़ की फिर लोगों पर पत्थराव भी किया। इलाका निवासों के मुताबिक गोलियां भी चली लेकिन पुलिस ने फायरिंग को वैरिफाई करने की बात कही है।घटना के कुछ समय बाद नवनियुक्त पार्षद के पति साथियों समेत घटना स्थल का मौका देखने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी धावा बोल दिया। लोगों ने तुरंत थाना डिवीजन 7 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
← Go Back
←Go Back