पंचकूला: मोरनी रोड स्थित रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवती समेत तीन की हत्या, गैंगवार का शक
रमेश गोयत
पंचकूला, 23 दिसम्बर। पंचकूला के मोरनी रोड पर स्थित बुर्जकोटिया के सल्तनत रेस्टोरेंट में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक कार में सवार बदमाशों ने फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में एक युवती और दो युवक शामिल हैं। घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
जन्मदिन पार्टी के दौरान हमला
पुलिस के मुताबिक, 20 वर्षीय युवती निया (हिसार कैंट निवासी) और दिल्ली के रहने वाले विक्की और विनीत, सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। पार्किंग में खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में तीनों बैठे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने इटियोस कार में आकर 15-16 राउंड फायरिंग की। गोलीबारी में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुरानी रंजिश या गैंगवार का शक
पुलिस को शक है कि यह हमला पुरानी रंजिश या गैंगवार का नतीजा हो सकता है। मृतकों में से विक्की, जो दिल्ली का रहने वाला था, अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। 2019 में उसके खिलाफ पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज किया गया था।
पार्टी में शामिल थे कई युवक-युवतियां
घटना के समय रेस्टोरेंट में 8-10 युवक और 8-10 युवतियां मौजूद थीं। हमले के बाद सल्तनत रेस्टोरेंट का मैनेजर मनील मोंगिया और कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, डीएसपी कालका और अमरावती चौकी के प्रभारी मौके पर पहुंचे। शवों को पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक और एसीपी अरविंद कंबोज ने भी स्थिति का जायजा लिया।
मृतकों के दोस्तों से पूछताछ
पुलिस ने मृतकों के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक विक्की और विनीत सगे मामा-भांजा थे। रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों और हमलावरों के बीच पुरानी दुश्मनी होने की आशंका है।
फरार हमलावरों की तलाश जारी
घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस उनकी पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।
पुलिस ने जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →