Himachal Panchayat Election: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, एक साल बाद होंगे इलेक्शन
अगले साल दिसंबर में हो सकते हैं इलेक्शन; बैठकों का दौर तेज, आयोग को चाहिए 35 हजार बैलेट बॉक्स
बाबूशाही ब्यूरो, 23 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। पंचायतों का चुनाव सबसे बड़ा चुनाव होता है, क्योंंकि गांव स्तर पर लोग इस चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने में आहुति डालते हैं। इस बड़े चुनाव के लिए आयोग को तैयारी भी साल या डेढ़ साल पहले से शुरू करनी पड़ती है।
इस बार अभी से इसलिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, क्योंकि सरकार नए वार्ड व पंचायतें बनाने जा रही है, जिसकी वजह से आयोग का काम बढ़ेगा। लिहाजा यह भी विचार है कि दिसंबर में मौसम अब ठीक रहता है, तो हो सकता है कि अगले साल दिसंबर में ही चुनाव करवा दिए जाएं। हालांकि अभी इस पर सरकार से चर्चा होनी है। वैसे बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव फरवरी 2026 में होने तय हैं, लेकिन यह उससे पहले भी हो सकते हैं। इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।
राज्य चुनाव आयोग ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है। अभी हमीरपुर व बिलासपुर जिलों का दौरा आयोग द्वारा किया गया है, जहां पर तैयारियों का जायजा लिया गया।
इतना ही नहीं, चुनाव आयोग की तरफ से सभी जिलों में जाकर स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी और इसके बाद समय-समय पर उनसे रिपोर्ट ली जाएगी। इसके साथ ही इलेक्शन की अपनी तैयारियों के चलते राज्य चुनाव आयोग ने बैलेट बॉक्स तैयार कर लिए हैं, क्योंकि पंचायतों का चुनाव ईवीएम के माध्यम से नहीं होगा। ईवीएम केवल शहरी निकायों के चुनाव में इस्तेमाल की जाती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →