Himachal Accident News: खाई में गिरी जीप; चपेट में आए राहगीर की मौत, दो सवारों समेत चार घायल
चंबा में छतराड़ी-लूणा मार्ग पर ढांक से गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हुई जीप
बाबूशाही ब्यूरो, 23 दिसंबर
धरवाला (चंबा)। जिला चंबा के लूणा-छतराड़ी मार्ग पर एक जीप खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप की चपेट में आए एक राहगीर की मौत हो गई। हादसे में जीप में सवार दो लोगों के साथ दो राहगीर भी घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों राहगीर टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं, जबकि दो घायल सवारों का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मृतक की पहचान विकास कुमार 22 पुत्र अंबिया राम निवासी लूणा के रूप में हुई है। घायलों की पहचान चालक संतोष कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी छतराड़ी, रंजीत पुत्र सुनिया राम निवासी गांव बसोली (जम्मू), रिंकू पुत्र विष्णु राम निवासी गांव तरेला डाकघर औहरा और सुभाष कुमार पुत्र रावत निवासी गांव थल्ला डाकघर औहरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार संतोष कुमार और रणजीत जीप में सवार थे, जो कि छतराड़ी में राशन डिपो के आटे की सप्लाई देकर वापस लूणा लौट रहे थे। चचियां मोड़ के पास अचानक जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। जीप खाई में पलटते हुए सीधे चंबा-भरमौर एनएच में जा गिरी। इस दौरान वहां से पैदल गुजर रहे विकास कुमार, रिंकू और सुभाष कुमार जीप की चपेट में आ गए। इससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। जीप के खाई में गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकाला निजी वाहनों के जरिये उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां से विकास कुमार, रिंकू और सुभाष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इनमें रास्ते में विकास कुमार की मौत हो गई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →